उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि0 हल्द्वानी की सामान्य निकाय की सोलहवीं वार्षिक बैठक दिनाॅक 13.09.2021 को महाराजा अग्रसेन धर्मशाला, रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल में श्री दान सिंह रावत अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि0 हल्द्वानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शीर्षबैंक के मान0 अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक, बैंक प्रबन्ध समिति के सदस्यों एवं माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बैंक की कार्यप्रणाली एवं आर्थिक स्थिति का विवरण प्रस्तुत किया गया।

शीर्ष बैंक की 16वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में प्रबन्ध निदेशक/अपर निबन्धक श्रीमती ईरा उप्रेती द्वारा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से एजेण्डा प्रस्तुत किया गया। सदन द्वारा गतवर्ष सामान्य निकाय की बैठक दिनांक 08.02.2021 की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। वित्तीय वर्ष 2020-21 के सन्तुलन पत्र, लाभ-हानि खाता एवं अन्य रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी एवं सदन द्वारा इसका अनुमोदन किया गया। दिनाॅक 31.03.2021 के आडिट प्रमाण पत्र का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2020-21 हेतु सदस्य समितियों को 6.50 प्रतिशत लाभांश वितरण का अनुमोदन किया गया। बैंक द्वारा वर्ष 2021-22 में 2580.00 करोड़ रू0 ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में प्रबन्ध निदेशक द्वारा अपने सम्बोधन में बैंक का वर्ष 2020-21 में मु0 1095.47 लाख रू0 शुद्ध लाभ है से अवगत कराया गया। बैंक अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा गया कि प्रदेश में समस्त सहकारी बैंक सी.बी.एस. बैंकिंग कर रहे हैं आने वाले समय में सहकारी बैंक पूर्णरूप से डिजिटलाईज्ड हो जायेंगे। अध्यक्ष महोदय द्वारा साईबर सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया तथा बैंक कार्मिकों को लगातार नवीनी तकनीकी से भिज्ञ कराने हेतु प्रशिक्षण दिये जाने पर जोर दिया। अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी की अपेक्षा कि किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए इस ओर सहकारी बैंक एवं प्रारम्भ्कि कृषि ऋण सहकारी समितियाॅ निरन्तर प्रयासरत हैं। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं-जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री मोटरसाईकिल टैक्सी योजना तथा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए सहकारी बैंकों से अपेक्षा की गयी कि उक्त योजनाओं का प्रदेश के बेरोजगार युुवकों एवं अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभ देने का भरपूर प्रयास किया जाय। प्रदेश में सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण का कार्य गतिमान है, से भी सदन को अवगत कराया गया। लघु एवं सीमान्त ऋणियों को उनके बकाया ऋण-अदायगी हेतु दिनांक 01.09.2021 से 30.09.2021 तक उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सहकारी बैंकों के लिए’’एकमुश्त समाधान योजना’ लागू की गयी है उसका अधिक से अधिक लाभ बकायेदार ऋणी सदस्यों को प्रदान करने हेतु सहकारी बैंकों को समुचित प्रभावी प्रचार करने की अपेक्षा की गयी।

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बैंठक में पूरे उत्तराखण्ड से बैंक की सदस्य समितियों के कतिपय प्रतिनिधियों द्वारा स्वयं एवं अधिकांश प्रतिनिधियों द्वारा वर्चुअल रूप से भाग लिया गया।

इस अवसर पर बैंक प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री महाबीर प्रसाद कुकरेती, श्रीमती गीता रावत, श्रीमती किरन नेगी, श्री अमित चैहान, श्री रमेश चन्द्र, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती निर्मला, श्री जनक सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री उमेश शर्मा, श्री हरीश चन्द्र जोशी, श्री मनोज पटवाल एवं श्री जतिन सिंह रावत उपस्थित थे। बैठक में जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह नेगी, श्री योगेन्द्र रावत, वरिष्ठ सहकार श्री हयात सिंह माहरा, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री संजय किरौला, श्री सुशील राठी (वर्चुअल) आदि उपस्थित रहे, तथा बैंक कीे प्रबन्ध निदेशक/अपर निबन्धक श्रीमती ईरा उप्रेती एवं बैंक के महा प्रबन्धक, श्री दीपक कुमार, श्री मुकेश माहेश्वरी, श्री के0एस0बिष्ट, सहायक महाप्रबन्धक श्री सूर्यप्रकाश सिंह, श्री रविन्दर सिंह रैना, कु0 नेहा कांत एवं प्रबन्धक श्री समीर भटनागर, श्री पंकज बमेटा, श्री हरीश पाण्डे, श्री नवीन पाण्डे एवं बैंक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में बैंक अध्यक्ष श्री दान सिंह रावत द्वारा सभा में उपस्थित सभी सदस्यों, अतिथियों, का आभार व्यक्त किया गया।