उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि0 हल्द्वानी अपने सदस्य बैंक सहकारी समितियों खाता धारकों तथा ऋणी सदस्यों व निक्षेप जमा खातों एवं प्रदेश के कृषको व जनता के हित में सदैव सेवा करने के लिये तत्पर है। बैंकिग से सम्बंधित सभी सुविधाओं डेबिट /केडिट कार्ड  ATM,  RTGS, NFT / DBTL   योजनाये प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा तथा अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना के अन्तर्गत अन्य सुविधा व सुरक्षा के जिये हमेंशा तत्पर है।

बैंक अपनी 15 शाखाओं तथा 10 जिला सहकारी बैंको को 260 शाखाओं 758 प्राईमरी कृषि ऋण समितियों के माध्यम से ऋण व निक्षेप  संचय योजना चलाकर प्रदेश के विकास में कटिबंध है।